1 जनवरी सामान्य ज्ञान


1. केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया. एप्प का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में किया. हिम्मत दिल्ली पुलिस का एक ऐसा मोबाइल एप्प है जो महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम और उनके रिश्तेदारों को संकट में कॉल करने की अनुमति देता है 1 जनवरी 2015 2. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने अश्विनी कुमार को नूपुर मित्रा के स्थान पर देना बैंक का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कब बनाया । 1 जनवरी 2013 3. महाराष्ट्र सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया 1 जनवरी 2015 4. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है। 1 जनवरी को 5. विश्व व्यापार संगठन अस्तित्व में कब आया था 1 जनवरी 1995 को 6. अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस (ग्लोबल फॅमिली डे) कब मनाया जाता है। 1 जनवरी 7. भारतीय दंड संहिता लागू कब किया गया। 1862 को 8. भारत और पाकिस्तान ने पहली बार अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचियों की अदला-बदली की। 1992 9. विश्व व्यापार संगठन अस्तित्व में कब आया। 1995 10. भारत-बांग्लादेश के मध्य जल बंटवारे की संधि कब प्रभावी हुआ। 1 जनवरी 1997 11. उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्द्धित कर 'वैट' लागू किया कब गया। 2008 12. उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में महात्मा गांधी जनकल्याण समिति के सचिव अशोक कुमार शुक्ला ने गांधी भवन में एक प्रार्थना कक्ष स्थापित कराया तथा सर्वोदय आश्रम टडियांवा के सहयोग से सर्वधर्म प्रार्थना का नियमित आरंभ कब कराया। 2013 13. प्रोफेसर सत्येंद्रनाथ बोस, प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक का जन्म कब हुआ 1 जनवरी 1894 14. दीपा मेहता, निर्माता निर्देशक, पटकथा लेखक का जन्म कब हुआ था 1 जनवरी 1950 15. नाना पाटेकर, हिन्दी व मराठी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता का जन्म कब हुआ था 1 जनवरी 1951 16. काशीनाथ सिंह, प्रसिद्ध उपन्यासकार का जन्म कब हुआ था 1 जनवरी 1937 17. हेमचंद दासगुप्त - भारत के प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक का निधन कब हुआ । 1 जनवरी 1933 18. शान्ति स्वरूप भटनागर - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक का निधन कब हुआ । 1 जनवरी 1955 19. आर्मी मेडिकल कोर स्थापना दिवस कब मनाया जाता है। 1 जनवरी 20. राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है । 1 जनवरी 21. एयर मार्शल रवि बुरली ने वायुसेना अकादमी (हैदराबाद) के प्रमुख का पद कब संभाला । 1 जनवरी 2013 22. दीपा मेहता, निर्माता निर्देशक, पटकथा लेखक का जन्म कब हुआ था । 1 जनवरी 1950 23. विद्या बालन - हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री का जन्म कब हुआ था । 1 जनवरी 1978 24. 1 जनवरी 2013 से राजस्थान के किन जिलों में " कैश सब्सिडी" शुरू हुई । अलवर, अजमेर & उदयपुर website design