वो एक मां की ही दुआ है,

    जिसको पाने से एक जहान मिल जाए,
    मिल जाए वो एक आसमा,
    हम जिसमे खिल जाए।

वो एक मां का ही आंचल हैं,

    जिसको पाने से एक स्वर्ग मिल जाए,
    मिल जाए वो एक रोसनी,
    जिसमे हमे अपना रास्ता मिल जाए।

वो एक मां की ही ममता हैं,

    जिसको पाने से एक जीवन साथी मिल जाए
    मिल जाए वो एक भविष्य,

जिसमे हम उज्ज्वल हो जाए।

मां का प्यार
मां का आंचल