हैंलो......

मैं शुभम यादव । पिता का नाम -श्री सतीश चंद्र यादव। माता का नाम-श्री मती संगीता यादव। मेरे भाई का नाम -शिवम् यादव है। मेरी बहन का नाम-प्रज्ञा है। मेरा घर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला मे है । मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूँ। मेरे पिता जी अध्यापक है। जो पास के ही स्कूल मे पढ़ाते है। मेरे चाचा का नाम -श्री गिरीश चंद यादव है । जो की एक डॉक्टर है। मेरी चाची का नाम -श्री मती पूनम यादव है। जो एक गृहणी है। चाचा जी के एक पुत्र है उनका नाम-नवनीत यादव है। मेरे दादा जी का नाम-श्री श्यामराज यादव है। और दादी का नाम-श्री मती धनराजी देवी है। मेरे गाँव का नाम-बीरी समसुद्दीनपुर ।


मेरे बारे में-

मैं शुभम यादव उम्र 19 साल का हूँ। मेरी लंबाई 1.71है। मैं अभी पढाई कर रहा हूँ। मेरे बचपन का नाम-तूफानी था। मतलब जब मेरा जन्म हुआ था तब बहुत बरसात हुआ। तूफान आ गया था इसीलिए मेरा नाम तूफानी हो गया। लेकिन मेरी माता जी हमको प्यार से गोलू कह कर बुलाती है। मेरी पढ़ाई -

                    मेरी सबसे पहली स्कूल सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली था । जिसमे हम 1 से 3 तक पढ़ाई क़िये। उसके बाद 3 से 5 तक प्राइमरी स्कूल मे पढ़ाई क़िये। और फिर 6 से 10 तक श्यामा देवी इंटर कॉलेज मे पढ़े। उसके बाद 10 से 12 तक ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन मे पढ़े।

हमको कला बनाना बहुत अच्छा लगता है। हमको खाने मे पनीर की सब्जी और दाल और चावल बहुत पसंद है। हमको मिठाई मे जलेबी बहुत पसंद है। और फल मे केला और सेब बहुत अच्छा लगता है। मैं बड़ा होकर अच्छा इंसान बनाना चाहता हूँ।


मेरा email shubhamkumaryadav8@gmail.com