अर्पित त्रिपाठी का जन्म अकबरपुर अम्बेडकर नगर के एक मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में सन1996 में 9 जुलाई को हुआ। इनका बचपन अधिकतर नाना श्री रामनारायण शुक्ल के साथ बीता।इनके पिता जी का नाम श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी था जो कि सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं। इनकी माता श्रीमती मंजू त्रिपाठी जो कि विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्या हैं। बाल्यकाल से इन पर नाना और माता के संस्कार विद्यमान हैं।ये एक कुशल वक्ता और समाज के प्रति जिम्मेदार हैं। सहयोग की भावना की प्रेरणा के स्रोत इनके छोटे चाचा श्री इंद्र प्रकाश त्रिपाठी जी हैं। इनसे छोटा एक भाई है क्षितिज त्रिपाठी। त्रिपाठी जी प्रारम्भ से ही व्यवहार कुशल और सहयोगी व्यक्ति रहे हैं।।वर्तमान में उनके द्वारा कविता लेखन का कार्य और प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी इलाहाबाद में रह कर की जा रही है। जीवन के संघर्ष की गाथा इनके अत्यंत ही जटिल है इनकी प्रारम्भिक शिक्षा नाना के साथ मेवपुर सुल्तानपुर से शुरू हुई।तत्पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर लोहियानगर और शास्त्रीनगर से हुई। 12 की परीक्षा इन्होंने एक संस्थान इंडियन कॉलेज ऑफ साइंस से उत्तीर्ण की जो कि राजकुमारी इंटर कॉलेज से सम्बध्द था। स्नातक इन्होंने विज्ञान वर्ग से श्री राम आदर्श महाविद्यालय मुबारकपुर मरैला से उत्तीर्ण किया ।जिसके बाद इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रस्थान किया वर्तमान में इलाहाबाद में अल्लापुर में रह कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कविता लेखन से नए आयामो को स्पर्श करने की अभिलाषा रखते हैं