Shant Prakash Jatav शान्त प्रकाश 'जाटव'

जन्मतिथि / 10 जनवरी, 1966

धर्म / जाति हिन्दू / जाटव

शैक्षिक योग्यता बी०एस०सी०, दिल्ली विश्वविद्यालय

संघ आयु / संघ शिक्षा बाल्यकाल / द्वितीय वर्ष, ओ०टी०सी०

व्यवसाय पावर ट्रेडिंग कंसल्टेंट

निवास 279, ज्ञान खंड-1, इन्दिरा पुरम, गाज़ियाबाद-201014, उत्तर प्रदेश

स्थाई निवास मोहल्ला - सोरों गेट, गाँव व् पोस्ट - पुरदिल नगर, जनपद - हाथरस

कार्यालय 33, फर्स्ट फ्लोर, रिवेरा टावर, ज्ञान खंड-3, इन्दिरा पुरम, गाज़ियाबाद, 201014, उत्तर प्रदेश

E Mail - shantbjp@mail.com, shantprakashbjp@gmail.com

Blog - https://www.shantprakash.blogspot.com

मोबाइल फ़ोन - +91 9871952799


पारिवारिक परिपेक्ष्य

पत्नी - श्रीमती अंजू गुप्ता (व्यवसायी व् अध्यक्ष रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन)

बच्चे - दो बेटियां 1 - प्रतिष्ठा 2 - प्रकृति

पिता - इंजिनियर सूरज पाल, सेवानिवृत, अधीक्षक अभियंता, सी पी डब्लू डी। वर्तमान में व्यापार भवन निर्माण

माता - स्व.श्रीमती माया पाल

बहनें - 3 छोटी बहनें

1 - डा० सरिता पाल - एम० बी० बी० एस, (दिल्ली विश्व विद्यालय), एम्० डी० नयूरोलोजी ( अमेरिका ) करने के उपरांत डा० अखिलेश शर्मा, एम्० डी० मेडिसिन ( अमेरिका ) से विवाह पश्चात् अमेरिका में ही बस गए हैं।

2 - डा० सुषमा पाल - बी०एच०एम्०एस० (दिल्ली विश्व विद्यालय), मेडिकल अधिकारी, सरकारी जिला अस्पताल, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उनके पति डा० रवि विमल, हरियाणा सरकार में सीनियर मेडिकल आफिसर एवं हरियाणा मेडिकल एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रटरी हैं।

3 - श्रीमती करिश्मा पाल - एम्०ए०, एल०एल०बी०, एल०एल०एम्०, पी०सी०एस० अधिकारी , उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश लेखा परीक्षक संघ, उत्तर प्रदेश शासन, पति डा० सुरेन्द्र दहिया (बी०एच०एम्०एस०)


मेरे दायित्व

1 - राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा

2 - स्थाई आमंत्रित सदस्य, भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा, उत्तर प्रदेश

3 - प्रबंध न्यासी , कर्तव्यबोध चेरिटेबल ट्रस्ट, दलित, शोषित एवं उत्पीड़ित समाज के सुधार, अधिकार एवं सम्मान हेतु देश भर में कार्यरत

4 - राष्ट्रीय महासचिव, डा० अम्बेडकर परिनिर्वाण कार्यक्रम आयोजन समिति

5 - प्रभारी, उत्तर प्रदेश, धर्म संस्कृति संगम, भारत

6 - संपर्क सहयोगी, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच



विगत वर्षों में सामाजिक गतिविधियाँ

डा० अम्बेडकर परिनिर्वाण कार्यक्रम आयोजन समिति - डा० अम्बेडकर परिनिर्वाण कार्यक्रम आयोजन समिति के तत्वाधान में 26 अली पुर रोड दिल्ली डा० अम्बेडकर निर्वाणस्थली को गाँधी समाधि जैसा राष्ट्रीय दर्ज़ा मिले उसके आसपास के बंगले हटा कर स्थान बड़ा एवं आकर्षित बने, अनुसूचित जाति समाज के लाखों लोग इस स्थान को तीर्थ के रूप में पूजते हैं उसे वही महत्व मिले, इसकी चिंता करते हुए विभिन्न संगठन एवं राजनैतिक दलों के प्रमुख एक मंच पर एकत्रित हो कर इस मंच के माध्यम से संघर्षरत रहे। मैं संघठन में राष्ट्रीय महामंत्री रहा।

शिक्षा बचाओ आन्दोलन - वर्ष 2008 - कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक "स्पर्श" एवं "अंतरा" में कई स्थान पर जातिसूचक शब्दों का उल्लेख हो रहा है जो छोटे मासूम छात्रों के कोमल मन पर विपरीत परिणाम डालता है एवं संवैधानिक रूप से दंडनीय अपराध के दायरे में आता है लिहाजा एनसीईआरटी० अध्यक्ष एवं पुस्तक निर्माण समिति के खिलाफ फौजदारी मुकद्दमा गाज़ियाबाद कोर्ट में दायर किया।

धर्म संस्कृति संगम - वर्षों से नवबौद्ध समाज के लोग सनातन धर्म में विसंगतियां ढूँढ़ते रहे हैं, इस का कारण दोनों वर्गों के धर्म गुरुओं की आपसी संवाद की कमी है जो आपस में न मिलने के कारण उस घर में भूत है वाली कहावत चरित्रार्थ होती है लिहाजा दोनों वर्ग आपस में दूरियां बना कर बेठे हैं। धर्म संस्कृति संगम नें दोनों वर्गों के धर्म गुरुओं को एक मंच पर बैठा कर स्वस्थ चर्चा के माध्यम से आपसी मनमुटाव ख़त्म कर एकदूसरे को समझने का महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किया है जिस कड़ी में अब तक देश में कई सफल सम्मलेन आयोजित हो चुके हैं। इस संगठन की मुख्य भूमिका में शुरू से जुड़ा।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच - वर्ष 2005 से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में बतौर संपर्क सहयोगी सक्रिय भूमिका निभाई। जिसके अंतर्गत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराँचल, गुजरात, राजस्थान आदि जगहों पर मुस्लिम समाज के बीच काम करने का मौका मिला बैठकों के दौरान मुस्लिम समाज के मन में हमारे प्रति भरी भ्रातियाँ दूर करके एक सुखद सुख की अनुभूति हुई जिसे मैंने महसूस किया।

स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म का नाम के कारण विरोध किया - झोंपड़ी में रहने वाले इन्सान को स्लमडॉग कहे जाने के विरोध में हमने इस फिल्म के नाम के साथ प्रसारण का विरोध किया। !

टेक्सास की ग्लोबल डिक्शनरी में स्लमडॉग शब्द शामिल किये जाने का विरोध - बतौर दस लाखवां शब्द टेक्सास की ग्लोबल डिक्शनरी में स्लमडॉग - झोंपड़ी में रहने वाले इन्सान ,शब्द को इस अर्थ के साथ छापे जाने का विरोध किया।


राजनीतिक गतिविधियाँ

वर्ष 2008 - दिल्ली विधान सभा चुनाव में त्रिलोक पूरी विधान सभा पर मुझे स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रमुख की जिम्मेदारी संगठन नें सौंपी जो मेरे लिए बेहद रोचक एवं महत्वपूर्ण कार्य था। यह सीट कभी भी भाजपा के पक्ष में नहीं रही थी साथ ही इस सीट पर टिकट के चौदह दावेदार थे जो कोड़ में खाज के समान थे। दो महीने पहले से क्षेत्र में काम शुरू कर 162 विधिवत बैठकें करके बूथ प्रबंधन का कार्य शत प्रतिशत कब्जे में किया तेरह कार्यकर्ता जो टिकट से वंचित रह गए उनका भरपूर सहयोग मिला। चुनाव के दौरान अनुशासन का ख्याल रखते हुए उक्त सीट सम्मानजनक रूप से जीत अर्जित कर भाजपा की झोली में डाली।

लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 - लोकसभा चुनाव में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा देश भर में 'दलित चेतना' रथ यात्रा निकाली गई, जिसका प्रबंधन देखने का मौका मिला।

ऐतिहासिक प्रशिक्षण वर्ग का प्रबंधन वर्ष 2011 - भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा उत्तरप्रदेश के 151 कार्यकर्ताओं का 15 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्यारह दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग झिन्झोली में आहूत किया गया, बतौर वर्ग अधिकारी वर्ग की जिम्मेवारी का निर्वहन करना बेहद उत्साहवर्धक रहा। भविष्य में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का लाभ संगठन को मिलना सुनिश्चित है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा लघु फिल्म का निर्माण - 1972 में हरिजन मोर्चा से 1980 में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बनने के इतिहास व् उससे सम्बंधित विषयों पर आधारित जिसमें तत्कालिक वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों के आधार पर भाजपा में अनुसूचित जाति की स्थिति एवं भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति समाज के हित में किये गए कार्यों को लघु फिल्म "बढ़ते कदम" के रूप में तैयार की जिसे आदरणीय श्री यशवंत सिन्हा जी नें जुलाई 2011 शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कार्य समिति में लोकार्पित किया।

दलित अधिकार महासम्मेलन - 30 सितम्बर 2011 को लखनऊ में दलित अधिकार महासम्मेलन का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया, जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से अनुसूचित जाति समाज के लोगों नें भाग लिया। अपने प्रभार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की योजना बैठकों के अतिरिक्त सम्मलेन में प्रचार हेतु पत्रक व् विषय बिन्दु बनाने की जिम्मेवारी के निर्वहन का सुखद अनुभव अगले दिन प्रमुख राष्ट्रीय अख़बारों में पढ़ कर मिला।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव वर्ष 2012 - उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अनुसूचित जाति की आरक्षित 85 विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेवारी का निर्वहन केंद्र की योजना से किया। सभी विधान सभा क्षेत्रों पर प्रवासी कार्यकर्ताओं को प्रचार हेतु सहयोग के लिए आमंत्रित कर विधानसभाओं पर सहयोग लिया। इसके अतिरिक्त पश्चिम उत्तर प्रदेश, अवध एवं बृज प्रान्त की विधान सभाओं पर प्रचार व् पत्रकार वार्ता के माध्यम से अनुसूचित जाति समाज से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

दिल्ली प्रदेश निकाय चुनाव वर्ष 2012 - दिल्ली निकाय चुनाव में आनंद विहार वार्ड (सामान्य सीट) पर चुनाव प्रभारी के रूप में भागीदारी की। आधुनिक रिहायशी क्षेत्र होने के कारण अन्य चुनावों से भिन्नता का अनुभव रहा, जरूरत के मुताबिक कारगर योजनाएँ बना कर क्रियान्वित की गईं सुखद चुनाव परिणाम नें पारितोषक की पूर्ति की।

राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मलेन वर्ष 2012 - तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसके सम्पूर्ण प्रबंधन प्रभार देखा जिसकी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं सराहना की। दूसरी लघु फिल्म व् पुस्तक का निर्माण - उक्त कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्पूर्ण कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म "सफरनामा" जिसका निर्माण व् निर्देशन एवं पुस्तक "अन्त्योदय ही लक्ष्य" जिसकी संकल्पना व् संपादन का मौका मिला जिसे आदरणीय राजनाथ सिंह जी ने लोकार्पित किया।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रवेश प्रशिक्षण वर्ग, मऊ, मध्य प्रदेश एवं चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रगत प्रशिक्षण वर्ग ऋषिकेश, उतराखंड में आयोजित हुए, भाजपा शासित राज्य सरकारों में अनुसूचित जाति वर्ग एवं सामाजिक न्याय व् अधिकारिता मंत्रालय के मंत्रियों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन संसदीय सौंध एवं भाजपा में अनुसूचित जाति के सांसद, विधायक एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन भी संसदीय सौंध में हुआ जिसका पूर्ण प्रबंधन देखने का अवसर मिला। इसके अतिरिक्त तमाम छोटे आयोजनों का प्रबंधन भी देखने का अवसर मिला यह सब सहयोगी साथियों के सम्पूर्ण सहयोग " हर काम को हाथ और हर हाथ को काम" के सिद्धांत से सफल हो सका।