हस्तमैथुन ज्यादा करने के नुकसान 

हस्तमैथुन कम करने से हमको कुछ बिमारी नहीं होती है, इससे हमारा मन शांत रहता है । हस्तमैथुन महीने में 2 बार करने से हमें नाींद अच्छी आती है और हमारा मस्तिष्क हमेशा तनाव मुक्त रहता है। इसके विपरीत अगर हम रोज-रोज हस्तमैथुन करते है तो हमारा शरीर आलस्य से घिर जाता है, शरीर हमेंशा थका-थका लगने लगता है। अगर आप 12 वर्ष की उम्र में हस्तमैथुन करने लग जाते है, तो यह आपकी हमेशा के लिये आदत बन जाती है तथा बहुत उम्र तक बनी रहती है और इससे निकलना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाता है। हस्तमैथुन ज्यादा करने से शरीर का विकास कम हो जाता है, शरीर में कमजोरी आने लगती है, खाने-पीने का मन नही लगता है व भोजन शरीर को नहीं लगता है, शरीर बहुत हीं दुबला-पतला हो जाता है, शरीर विभिन्न बिमारियों से घिर जाता है, लड़कियों के पास जाने व बात करने से डर लगने लग जाता है हम बहुत ही शर्मीले हो जाते है । और यहाँ तक की किसी व्यक्ति से बात भी करना अच्छा नहीं लगता है। मेरा यह सुझाव है कि हस्तमैथुन को कम करने का प्रयास करें नहीं तो ये आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।

                                                                   धन्यवाद