में एक गरीब अादीवासी का पुत्र हु मेरे माता पिता ने बहुत मेहनत मजदुरी करके हमें पाला और पोसा और गरीबी देखते हुए भी उन्होने मुझे पडा लिखा कर कुछ बनने के काबील बनाया और में उन के हिसाब से हि चलता हु मेरे हर एक कार्य में मेरे माता पिता मुुुझे समर्थन करते हे क्योकी उन ने गरीबी देखी पर मुझे पडाया और लिखाया और उस काबील बनाया जिस काबील सभी के माता पिता बनाते है परन्तुु में जाेे भी कार्य करता हु वो मेरे माता पिता कि अनुमति से ही करता हु
मेने अपनी पडाई मेरे गांंव में हि की और एक बार 5 वी में फेल भी हुआ परन्तु मेेेेरे माता पिता ने मुझे पडाया और कहा कि कोशीश करते रहो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी वही हुआ उसी प्रकार मेंनेे 9वी फिर एक बार फेल हुआ और मेने पडाई छोडी परन्तु माता पिता ने मुझेे स्वाधिय रूप से फार्म भरने को कहा और मेने 10 वी का फार्म भरा परन्तु एक बार फिर असफलता मिली मगर मेने कोशीश करनी नही छोडी मेने जेसे तेसे 10वी पास कि फिर सिधे 1 वर्ष पश्चात 12वी का फार्म डाला और 12वी पास करके मेने कार्य ढुढना चालु कर दिया ईश्वर कि कृपा से मुझे अच्छी जगह कार्य मिला लोक सेवा केन्द्र में अपनी पडाई भी करता हु और कार्य भी
मुझे गाने गाने का और नाचने का बहुत शोक है और मे फेसबुक युटुुुुयब पर अपने गाने अपलोड करता हु
और मेरा नाम राजेश वसुनिया है परन्तु में राजेश वसुनिया जयस लिख ता हु जयस इस लिए लिखता हु क्योकी जयस एक वह नाम है जिससे हमें पहचाना जाता है या हमारी पहचान है जयस का अर्थ होता है जय आदीवासी युवा शक्ति
जिस प्रकार हर एक व्यक्ति अच्छी व सुखद जिन्दगी जिने की कोशीश करता है उसी प्रकार मेरे माता पिता मुझे हर एक कार्य में समर्थन करतेे है ताकी में सफलता को प्राप्त कर सकु ओर उन्हाेने जो दुुख देखे हे वह मे नही देख पाऊ गुरू िकि कृपा से हम बहुत खुश क्योकी उनके बताये मार्ग पर चल कर हमने कई कठिन मंजिलो को पार किया है
इस देेश में सभी लोग एक समान नही होते परन्तु कुछ ऐसे जरूर होते है जो गरीबी से निकल कर अच्छेे बनते है क्योकी जिस व्यक्ित ने गरीबी देखी है वह किसी आैैैर को कभी चोंट पहुचाने कि कोशीश नही करता है देखा जाये तो गरीबी एक ऐसी जिन्दगी है जिससे हमें सिख मिलती है कि जिन्दगी कि हकीकत क्या है मनुष्य कि हकीकत क्या है ।
हम भी सभी लोग जेसे जिन्दगी जिते है उसी प्रकार जिन्दगी जिते है परन्तु फर्क इतना है कि वह वक्त कि कीमत को नही समझ ते है और हम उसेे उसी प्रकार उपयोग करते जितना कि जिन्दगी का एक एक पल होता है
मे हमेशा अपनी समाज को समर्थन करता हु और उनके हर एक कार्यक्रम मेें अपना समय देता हु क्योकी हमारी समाज एक बहुत अच्छी समाज है।
जय अादीवासी जय जयस