Shah Family

शाह परिवार

    हमे पता नही कि हमे हमारे परिवार के इतिहास की शुरुआत कहाँ से करनी चाहिए लेकिन फिर भी शुरुआत करने के लिए एक नाम हमारे पास है वह है :- "श्री गणेश नारायण जी शाह"| इनकी पहले के हमारे पूर्वजोँ के बारे मे हमे ज्यादा जानाकारी नही है सिर्फ इतना ही ध्यान है की पहले (बचपन मे) श्री गणेश नरायण जी नवलगढ मे रहते थे फिर उनके पिताजी ने उन्हे अपने बडे भाई श्री रुढमल जी मठी को गोद दे दिया जो कि उस समय मुकुन्द्गगढ मे वहाँ के ठाकुर श्री भान सिह जी के कामदारी का कार्य देखते थे (बात आज़ादी के पूर्व की है|) उसके बाद से श्री गणेश नारायण जी मुकुन्द्गगढ मे रहने लगे|और बडे होने पर वे भी कामदारी का कार्य देखने लगे|Shah Family