Shri Shri Jai Baba Ji

श्री श्री जय बाबा जी

ब्रम्हानिष्ठा, पवित्रता और पुण्य की आभा से परिपूर्ण समर्थ सदगुरुदेव अनंतश्रीविभुषित "श्री श्री जय बाबा जी" का लीलामय जीवन अनके प्रेरणाओं व मार्गदर्शन से भरा हुआ है। श्री बाबा जी का चरित्र मानव को धर्म, प्रेम, करुणा, ज्ञान, त्याग, साहस व कर्तव्य के प्रति प्रेरित करता है। उनका सानिध्य भक्तो को जीवन की पूर्णता की ओर ले जाता है।

भारत के विभिन्न स्थानों के निवासी हजारों भक्तों के आराध्य "पुज्य श्री" वर्तमान में लगभग 105 वर्ष की आयु पुर्ण कर चूके हैं तथा आमला (मध्य प्रदेश) के जंबाडा ग्राम में जन कल्याण हेतु सतत सक्रिय हैं....