नाम-लालाराम

जन्म-28 अक्टूबर1991, सोमवार को गादोता, सवाईमाधोपुर मे

मोबाईल नम्बर-9414907934, 9602216785

बचपन का नाम-घनश्याम

जाति-मीना (ST)

धर्म-हिन्दू

पिता-रामकरण मीना, (Mob.9929533884)

माता-रामपती देवी

पसन्दीदा रंग- नीला

..................................................................................................................................................

लालाराम का जन्म २८ अक्टूबर १९९१ को मे गादोता मे हुआ था, !लालाराम के ४ बहिने व १भाई है,

बहिने-बसन्ती, गुडडी, ममता, निरमा

भाई-रूकमकेश मीना

दादा- (स्व. किशनलाल मीना)१९८९

दादी-(स्व. रामा देवी) २० सितम्बर २०१६

परदादा- स्व. (मन्नालाल मीना)

परदादी- स्व.(रूपा देवी)

बुआजी व फूफाजी----

1.स्व.तुलसी देवी-जगदीश प्रसाद (अलूदा)

2.कस्तूरी देवी-प्रभूलाल (मामडोली)

3.प्रसादी देवी-रामसहाय (पीलूखेडा)

4.कमली देवी-जगदीश प्रसाद (मण्डावरी)

मामा व मामी-- बनवारी लाल व गुलबाई देवी (गालदकला)

रामकरण मीना का परिवार---

मेरा वर्तमान पता-ग्राम -गादोता, पोस्ट-मामडोली, तहसील-बौंली, जिला- सवाईमाधोपुर, राजस्थान, पिन.322024

सबसे बडी बहिन बसन्ती की शादी २७ अप्रैल १९९९ को जामडोली (टोंक)मे कपूरचन्द के बडे पुत्र धर्मचन्द के साथ हुई थी, जिसके ४ पुत्रिया मेनका, किरण, सोनिया, मोनिका है तथा पुत्र का नाम विहान (टप्पू) है...!!

गुडडी की शादी २६ अप्रैल २००१ को भेडोली मे सीताराम मीना के बडे पुत्र हनुमान के साथ हुई थी, जिसके अभी दो पुत्रिया सुमन व सन्जना है तथा पुत्र का नाम नवरत्न है.!!!

ममता की शादी २०मई२०१३ को जामडोली मे ही बसन्ती के देवर मनराज के साथ हुई थी, ममता के एक पुत्र है जिसका नाम आर्यन है.!!

सबसे छोटी बहिन निरमा की शादी २१ मई २०१६ को छारोदा मे मीठालाल के साथ हुई थी, जो मुम्बई मे कलमबोली स्टेशन पर रेल्वे मे नौकरी था, शादी के 3 महीने 24 दिन के बाद 15 सितम्बर 2016 को निरमा के पति मीठालाल व जेठ दीपराम तथा सास गंदोडी देवी तीनो ने दहेज के खातिर निरमा की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को रेल्वे ट्रैक पर फेंक गये...!! निरमा की मौत के ५ दिन बाद मेरी दादी रामा देवी भी परलोक सिधार गई..!!!

लालाराम मीना के बारे मे कुछ तथ्य----++++---

मै जयपुर रहता हू, नौकरी के लिऐ पढाई कर रहा हू, ssc और Teacher की तैयारी कर रहा हू,

मेरी डिग्रियां---

10th- 2009 - 64%- BSER

12th- 2011 - 67%- BSER

B.A.- 2014 - 55%- Raj. University

B.ed - 2015 - 74%- Raj. University

M.A.- Countinue since 2015.....

RSCIT- 2016 - 61%

मै अच्छे संस्कारी परिवार का सदस्य हू, मै २१ साल का हू, मेरे पापा खेती करते है तथा मां घर के काम के साथ खेती व पशुओ को भी सम्भालती है,! मै और मेरा भाई दोनो सांगानेर, जयपुर मे रहकर पढाई कर रहे है, घर पर मां व पापा अकेले रहते है, मै और मेरा भाई दोनो अविवाहित है, मेरा भाई मेरे से २ साल छोटा है जो पोलोटेक्निक डिप्लोमा द्वितीय वर्ष मे है....

मेरे माता पिता मुझे बहुत प्यार करते है, मै हमेशा उनका आभारी रहूगां, मै हमेशा उनको खुश रखूगां....

I Love Very Much to My Family...