चौधरी प्रतापसिंह सहारण का जन्म पांच अप्रैल उन्नीस सौ नवासी को राजस्थान राज्य के हनुमानगढ जिले की नोहर तहसील के बडबिराना गांव में हुआ। इनके पिता का नाम चौधरी मनफूलराम तथा माता का नाम धर्मावती है। ये पांच भाई बहिन हैं। जो क्रमशः सुमित्रा देवी , सुभाष चन्द्र , रोहिताष , प्रतापसिंह , कृष्ण कुमार है।

चौधरी प्रतापसिंह शादीशुदा है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमति सुमित्रा है।

इनके एक लङका और एक लडकी है।

बङी लङकी का नाम किस्मत चौधरी तथा छोटे लङके का नाम हितेश चौधरी है।