Pathrahi Mokari Tola पथराही मोकारी टोला

पथराही एक छोटा सा गांव है जो बिहार के मधुबनी जिला के लदनिया थाना में हैं। लेकिन बगल में खुटौना बाजार है । पथराही गांव में सात टोला है जिसमे एक मोकारी टोला भी है । मोकारी टोला के बड़े बुजुर्ग राम प्रकाश सिंह, वीरेंदर सिंह , राज कुमार सिंह, कमल देव महतो।। और युबा बद्री नारायण सिंह पिता - राम प्रकाश सिंह ,राम नारायण सिंह ,जय नारायण सिंह ,विनय कुमार सिंह, धरणजय सिंह ,संजय सिंह और मनीष सुरेश राहुल पासवान है । मोकारी टोल में पयः सब कवीर पंथी है । जिसके गुरु सुवरण गोसाई साहब जी है।। मोकारी टोल में एक कवीर सत्य संग भवन भी है।। पथराही बड़ा प्यारा सुन्दर गांव है वह मसहूर मेले भी लगते है पथराही पूरानी बाजार के गणेश पूजा और राम जानकी चौक के कृष्णा पूजा नमी है वहा बड़े अच्छे प्रोग्राम भी होते हैं।। इस गांव में रामेशवर महादेव बोला बाबा का मंदिर है जहा हर साल शिवरात्रि का मेला लगता हैं। और हर सावन महीने में काँवरिया जयनगर के कमला नदी से जल लेकर बाबा को चढ़ाते है ।। पथराही में कच्ची और पक्की सड़क है। यहाँ बच्चों के पढ़ाई के लिए मदया एवम् प्राथमिक विद्यालय और दो किलोमीटर दूर हाई स्कूल खुटौना और कॉलेज भी हैं।।।

Badri Narayan Singh Mobail- +918271515517 Mail Id- badrinarayan280@gmail.com

                    ।।।धन्यवाद।।।।।।