"हरिद्वार नारायणी शिला" उत्तराखण्ड के हरिद्वार नगर में नारायणी शिला मंदिर पितृ श्राद्ध के लिए सर्वोत्तम स्थल है।यहाँ वक्षस्थल भाग पर नारायण की पूजा होती है।मंदिर के बाहर एक प्रेतशिला भी है जिस पर विष्णु तर्पण का जल चढ़ाया जाता है। यहाँ मंदिर के अंदर नारायण की मूर्ति भी है।हर अमावास को लाखों श्रद्धालु हरिद्वार की नारायण शिला के दर्शन और पितृ कार्य के लिए यहाँ आते हैं।जन्मकुंडली में किसी भी प्रकार का पितृ दोष हो यँहा नारायण बलि,त्रिपिंडी श्राद्ध और नाग बलि कराने से दूर हो जाता है।पितृ पूजा से पहले नारायण पूजन का शास्त्रों बड़ा महत्व बताया गया है और अगर पितृ कार्य नारायण के सिद्ध पीठ पर हो तो इसका महत्व करोड़ों गुना बढ़ जाता है। शास्त्रों में कहा भी गया है- अनादि निधनो देवः,शंखचक्र गदधरः। अक्षयपुण्डरी काक्षःप्रेतमोक्षः प्रदोभाव ।। अधिक जानकारी और हरिद्वार नारायणी शिला में नारायण बलि करने के लिए आचार्य बालकृष्ण बहुगुणा से निन्म no पर संपर्क करें।9458366034