जयसवार समाजआपकाहार्दिक स्वागत है। इस प्रयास के साथ कि समाज को अपने जातीय इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो सके, हमारा यह उद्देश्य है कि प्रमाणित ऐतिहासिक साक्ष्यों के माध्यम से गौरवमयी अतीत से अवगत कराकर जयसवार समाज को एकजुट एवं संगठित करना है। अपने इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम आपके सहयोग, परामर्श एवं विचारों का स्वागत करते हैं। संक्षिप्त परिचय जयसवार भाटी राजपूत हैं। जयसवार यदुवंशी राजपूत भाटी वंश की एक शाखा है। जयसवार भाटी राजपूत का निकास भाटी वंशीय राजा जैसल देव की राजधानी जैसलमेर राजपूताना से हैं। भाटी नरेशो की वशांवली के अनुसार सन् 1270-1274 मे जैसलमेर के शासक महारावल लखणसेन के तीन पुत्र क्रमशः(1) पुन्यपाल (2) महदपाल (3)कल्याणजी थे। जयसवार, महदपाल जयसवार भाटी के वशंज है। लखणसेन के बाद बड़ा पुत्र पुन्यपाल जैसलमेर का राजा बना। इतिहासकारों के अनुसार महदपाल जैसलमेर से बुलन्दशहर (उ0 प्र0) उस समय आया था जब बुलन्दशहर पर महमूदा मेव एवं सरौली पर उसके भाई गुमानमेव का कड़ा शासन था। महमूदा मेव एवं गुमानमेव पर विजय प्राप्त कर महदपाल ने बुलन्दशहर और गुड़गांव क्षेत्र मे 104 गांवो का राज्य खड़ा किया। सरकारी गजट के अनुसार बुलन्दशहर के जेवर दनकौर परगने मे जयसवार राजपूतो के 52 गांव हैं तथा हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ तहसील मे जयसवारो के 52 गांव है। बुलन्दशहर (उ0 प्र0) तथा फरीदाबाद (हरियाणा) जयसवार राजपूतो का गढ़ है। फरीदाबाद से लगे मथुरा, दिल्ली और इसके आसपास मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा तथा आगरा मे बड़ी संख्या मे जयसवार राजपूत रहते है। सन् 1891 व सन् 1921 मे जातीय आधार पर की गयी जनगणना के अनुसार लखनऊ, इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद, रायबरेली, झांसी, मिर्जापुर, बनारस, फतेहपुर, मुरादाबाद मे जयसवार राजपूतों की संख्या तथा सबसे अधिक बुलन्दशहर में जयसवार राजपूतो की संख्या को दर्शाया गया है।इसके अलावा जयसवार भाटी राजपूत, भागलपुर, मुंगेर, मुज्जफरपुर, अंबाला, करनाल, इन्दौर, सागर, इटारसी, भोपाल, जबलपुर, रायपुर, खण्डवा, नागपुर, नासिक तथा मुंबई मे रहते है।

जयसवार, भाटी राजपूतों चंद्रवंशी से संबंधित एक क्षत्रिय जाति है।उनकेगोत्र अत्री है। कुलदेवी महालक्ष्मी देवी है। भाटी वंश 1949 तक जैसलमेर शहर फैसला सुनाया भाटी राजपूतों की प्रमुख विरोधियों जोधपुर और बीकानेर के राठोर गुटों थे। जयसवार अब जासा, जासा, जैस, जयसवारा जैसवार और जायसवाल की तरह खिताब का उपयोग करें।

जयसवार राजपूत महासभा की स्थापना सन् 1936 मे अम्बाला मे हुई थी तथा महासभा का पंजीकरण सोसाइटी रजिस्ट्र्ेशन एक्ट 1860 के अर्न्तगत सन् 1937 मे हुआ । महासभा का पंजीकरण संख्या 111 है तथा महासभा का प्रधान कार्यालय एफ-355 राजनगर(भाग-2) पालम कालोनी नई दिल्ली में है। महासभा वर्षो से जयसवार राजपूत समुदाय के सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक कल्याण एवं उत्थान हेतु प्रयत्नशील है। अधिक जानकारी हेतु आप हमारे वेबसाइट

www.jaiswar.org 

per login कर सकते हैं। तथा व्हाट्सप्प पर नीचे दिये गये इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

https://chat.whatsapp.com/4rEsNYjeIXuDUbEXpLOagy