Draft:बेठिया प्रथा

बेठिया प्रथा

प्रचलन - विशेष रूप से छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र मे अर्थ - बेठिया गोंडी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है सामुहिक रूप से किसी व्यक्ति या परिवार का सहयोग करना। यह सहकारिता पर आधारित प्रथा है जिसमें गाँव के किसी व्यक्ति या परिवार के सुख-दुःख व जरूरत पर सारा गाँव एकजुट होकर सहायता करता है। बस्तर के अबूझमाड़ की यह बेठिया प्रथा केवल देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सहकारिता की मिसाल है।

References

edit