[1]https://www.facebook.com/nagmani.pandey.1

https://nagmanipandey.wordpress.com

नागमणी राजकिशोर पांडेय जन्म 18 अगस्त 1988 गोपालगंज(बिहार)

शिक्षण - पत्रकारिता में डिप्लोमा

पत्रकारिता का अनुभव -

पत्रकारिता की शुरूवात 2006 में किया ।

मुंबई से प्रकाशित राष्ट्रीय अखबार दैनि हमारा कमहानगर,नवभारत ,दोपहर का सामना,हिन्दुस्थान समाचार एजंसी और वर्तमान में दबंग दुनिया अखबार में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर कार्यरत है ।इसके साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है ।

अभीतक किये गए महत्वपूर्ण कार्य -पत्रकारिता के माध्यम से मुंबई में अंडर वर्ल्ड से जुड़े कई मामलो का भंडाफोड़ किया है । महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी में वर्षो से प्रलंबित उत्तर प्रदेश भवन की समस्याओं को अखबार के माध्यम उठाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री गंभीत लेते हुए ।एक शिष्टमंडल वाशी भेजा और काम का जायजा लेकर काम की शुरुवात कराया ।इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण कार्य पूरा कर उदघाटन किया गया ।इसके साथ दुबई में एक कंपनी में फंसे उत्तर प्रदेश,बिहार,उड़ीसा,महाराष्ट्र के लोगो की आवाज अखबार के माध्यम से उठाकर उसे केंद्र सरकार तक पहुँचाया गया ।जिसके बाद सुषमा स्वराज ने मामले सभी मजदूरों को मुक्त कराया गया ।इस के अलावा कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया