[1]मुरारी कुमार मयंक ( Murari Kumar Mayank )

आप मूलतः सहरसा जिले के बड़गाँव गांव से संबंध रखते हैैं।आप अपने माता पिता के सबसे बड़े संतान हैं। आपका जन्म 9 सितंबर 1995 (9 September 1995) को हुुुआ हैं। आप शुरू से ही पढ़ने मेंं रुुचि रखते थेे और आपका बचपन गांव में ही बिता।आप की दसवीं तक की शिक्षा गांव के विषहरा उच्च विद्यालय बड़गाँव से प्राप्त किये तथा 2010 में दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से गांव स्तर पर प्रथम आए। आगे की पढ़ाई विज्ञान और गणित विषय से गृह जिला सहरसा के ख्यातिप्राप्त महाविद्यालय मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय सहरसा (पूर्व में सहरसा कॉलेज सहरसा) से 2012 में पास किये। इसी महाविद्यालय से आप गणित विषय से स्नातक वर्ष 2015 में पास किये तथा गणित विषय से ही स्नातकोत्तर स्थानीय पीजी सेंटर सहरसा से गणितज्ञ डॉ मुकुंद कुमार सिंह सर के सानिध्य में किए। आई एससी के पढ़ाई के समय महाविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहें अन्याय लूट को देखर आप छात्र हित के लिए छात्र राजनीति मे आए। उस समय शहर में विश्व के सबसे बड़े छात्रसंगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) का छात्रों के बीच काफी चर्चा था तथा आपने भी इस संगठन को जॉइन किए आप के काम लगन और मेहनत को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने आपको सहरसा नगर इकाई के नगर सह मंत्री का दाइत्व दिया गया तथा कुछ ही दिन बाद अमृतसर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में आपको जिला संयोजक का दाइत्व दिया गया।आप 2 साल तक जिला संयोजक के दाइत्व को सफलतापूर्व निर्वहन करने के बाद आपको विभाग संयोजक सहरसा सुपौल का दाइत्व दिया गया तथा बाद मे आपने विभाग प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण दाइत्व का निर्वहन करते हुए आप वर्त्तमान समय मे आप अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है।

  1. ^