पर्यावरण विकास एवं जन कल्याण संस्थान के द्वारा संचालित जीवन बचाओ आन्दोलन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम : आज के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण संवेदना की प्रासंगिकता ” विषय को लेकर 111 दिवसीय अखिल भारतीय पर्यावरण संवेदना जागरूकता अभियान रथ यात्रा में आर्थिक जन सहयोग की अपील अवधि : 5 सितम्बर 2018 से 25 दिसम्बर 2018 तक स्थान : समस्त राज्य राजधानी क्षेत्र ,भारत लगभग 20 हजार किलोमीटर दूरी . प्रारम्भ स्थान : इंदिरा प्रतिष्ठान , विभूति खण्ड ,गोमती नगर , लखनऊ ,उत्तर प्रदेश . उददेश्य : पर्यावरण के विकास एवं दोहन के व्यवहार प्रारूप के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के सतत विकास के लिए प्रेरित करना . संक्षिप्त : पर्यावरण विकास एवं जन कल्याण संस्थान के द्वारा संचालित जीवन बचाओ आन्दोलन सक्रिय पर्यावरण विद संतोष कुमार बाजपेयी जी के द्वारा 3 जून 1990 से प्रारम्भ किया गया . जिसका सूक्त वाक्य पांच “ज’’ जल , जमीन,जंगल ,जलवायु एवं जनसंख्या है , के पर्यावरणीय संतुलन को स्थापित करने तथा पर्यावरण के प्रति हीन हो रही संवेदना के प्रति जन जागरूकता में वृद्धि करना . यह आन्दोलन बिना किसी सरकारी आर्थिक सहयोग के विगत 29 वर्षो से संचालित है .

 इस आन्दोलन को गति प्रदान करते हुए श्री संतोष कुमार बाजपेयी जी ने इंद्रा प्रियदर्शनी वृक्ष मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार ,पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ,भारत सरकार ,नई दिल्ली , पर्यावरण वन मित्र , वन विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार , पर्यावरण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए मलेशिया एवं सिंगापुर में भी सम्मान प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करते हुए इस आन्दोलन को  राष्ट्रव्यापि आन्दोलन बनाने के लिए 111 दिवसीय अखिल भारतीय पर्यावरण संवेदना जागरूकता अभियान रथ यात्रा का शुभारम्भ 5 सितम्बर 2018 को किया जा रहा है . 
वर्तमान में संस्थान के द्वारा 111 दिवसीय अखिल भारतीय पर्यावरण संवेदना जागरूकता अभियान रथ यात्रा का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है जिमसे आप सभी से आपेक्षित सहयोग का अनुरोध है जिस से इस राष्ट्रीय अभियान को गति प्रदान किया जा सकता है. 
आप सभी निम्न प्रकार से सहयोग कर सकते है :- 

1- 111 दिवसीय अखिल भारतीय पर्यावरण संवेदना जागरूकता अभियान रथ यात्रा से जुड़ने के लिए

  7991277775 पर मिस्ड काल करके .

2- आपने सम्बंधित क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तथा वृक्षारोपण करके . 3- पर्यावरण संवेदना संकल्प पत्र भरके , निम्न पते पर प्रेषित करे : पर्यावरण विकास एवं जन कल्याण संस्थान, पर्यावरण प्रेरणा केंद्र सी -6/33 ,सुलभ आवास , ट्रान्स पोर्ट नगर पार्किंग 6 के निकट , ट्रान्स पोर्ट नगर,कानपुर रोड लखनऊ ,उत्तर प्रदेश पिन कोड 226017 संलग्न है , 4- आर्थिक सहयोग करके , पर्यावरण विकास एवं जन कल्याण संस्थान बैंक अकाउंट नंबर 36341062076 , आईएफएससी कोड एसबीआईएन0000200 , भारतीय स्टेट बैंक उन्नाव के बैंक अकाउंट में सीधे भेज सकते है , संस्थान को दिया गया आर्थिक सहयोग आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट की श्रेणी में होगा, आप सभी के आपेक्षित सहयोग की आकांक्षा में सादर

अनुपम बाजपेयी 
प्रबंध निदेशक  

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : www.jeevanbachaoandolan.in ,paryavaranchintan@gmail.com mob. no. 9415454451,7007714526 .