स्व.कप्तान छुट्टनलाल मीणा जीवन परिचय स्व.कप्तान छुट्टनलाल मीणा जन्म 28 जुलाई 1920 को रूपबास (अलवर) में हुआ। पिता का नाम श्री टुण्ड़ाराम था | इन्होंने सं 1936 में श्रीमती धापा देवी से विवाह किया। इनके पांच पुत्र और तीन पुत्रिया हुए। इनकी शिक्षा राजऋषि कॉलेज अलवर में हुई थी। सेना में कप्तान से लेकर कमिस्ण्ड ऑफिसर के रूप में सेवाए दी । द्वितीय विश्व युद्ध में आपने भूमिका भी निभाई थी । हरिजन और आदिवासी संघ के चेयरमैन रहे। इनकी हॉकी और फुटबॉल खेलने में भी रूचि थी । कृषि कार्य भी किया था । 1957 से 1971 तक कांग्रेस से विधायक रहे। सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के सचिव और जिला अध्यक्ष रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे और अनेक पदों पर रहे । 1971 में सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे थे । अनेक देशो की यात्रा की जिनमे साइप्रस ग्रीस इटली आदि । सामाजिक सेवा में भी अतुलनीय योगदान रहा। आदिवासियों की आरक्षण के लिए पैरवी की और इनके प्रयासों से आरक्षण प्राप्त हुआ। इनका समाज के लिए अतुलनीय और बहुत बडा योगदान रहा |