डॉ. कौलेश्वर प्रियदर्शी, एसोसिएट प्रोफेसर व शिक्षाविद्, गोरखपुर जन्म तिथि - 5 अक्टूबर 1980

पिता का नाम - स्व. जी प्रसाद स्थाई पता - ग्राम सथरी पोस्ट - चौरी चौरा, गोरखपुर, पिन- 273201

मो.- 9651030223. ईमेल dkauleshwar@gamil.com

शैक्षिक परिलब्धि - एमए, पीएचडी, नेट

शिक्षण अनुभवः- 16 वर्ष एवं अद्यतन जारी। शोध शीर्षक/विषय- उच्च शिक्षा में छात्रों की समस्याएं

गोरखपुर के शिक्षाविद् डॉ. कौलेश्वर प्रियदर्शी दलितों को उद्योगपति बनाने के लिए लगाएंगे कार्यशाला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर दलितों के बीच जा रहे गोरखपुर के शिक्षाविद् अब दलितों को उद्योग धंधों से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन करेंगे। फर्क इंडिया से बातचीत में डॉ. कौलेश्वर प्रियदर्शी ने बताया कि वह महादलित समाज से आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दलितों के लिए जो योजनाएं हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर दलितों के बीज आज जाने की जरूरत है। दलित जब रोजगार से जुड़ेगा तो एक संपूर्ण राष्ट्र का निर्माण होगा। इसके लिए दलित और महादलित को जोड़ने की कोशिश शुरू हो गई है। कार्यशाला लगाकर यह काम बड़े स्तर पर होगा।

डॉ. कौलेश्वर कहते हैं कि सूचना क्रांति के इस युग में भी महादलित समाज काफी पीछे छूट गया है। इसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। यदि वह मुख्य धारा से जुड़ गया तो विकास की रेल खुद ही दौड़ जाएगी। योगी और मोदी की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है। इस दिशा में काम हो रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में कार्यशाला लगाकर दलितों को रोजगार/उद्योग धंधों के प्रति जागरुक करने के साथ ही मदद पहुंचाई जाएगी। इसके लिए हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र और प्रदेश सरकार का भी सहोयग मिलेगा और वित्त विकास निगम भी आगे आएगा और दलितों का यह सपना साकार होगा।

जीवन वृत्त एवं सामाजिक गतिविधियां

संप्रतिः- एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा, देवरिया (उत्तर प्रदेश)

(i) पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर बापू पी.जी. कॉलेज पीपीगंज गोरखपुर। (ii) पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग, गोरखपुर वि.वि. गोरखपुर। (iii) पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र राजकीय महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया। (iv) पूर्व असि. प्रो. एवं अध्यक्ष स.शा. विभाग राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर।


पुरस्कार

1- डॉ. आंबेडकर सम्मान से सम्मानित

2- डाइवर्सिटी मैन ऑफ इयर वर्ष 2016

प्रशासनिक परिलब्धियां/गतिविधियां

1- शास्तामंडल मुख्य नियंता 2007 से 2016 तक

2- प्रवेश समिति प्रभारी/संयोजक 2007 से 2016 तक 3- परीक्षा समिति प्रभारी/संयोजक 2007 से 2016 तक 4- समारोहक समिति प्रभारी/संयोजक 2007 से 2016 तक 5- छात्रवृत्ति समिति प्रभारी/संयोजक 2007 से 2016 तक 6- छात्र कल्याण समिति प्रभारी/संयोजक 2007 से 2016 तक 7- रा.से.यो. समिति कार्यक्रण अधिकारी 2015 से 2018 तक 8- आईक्यूएसी एवं नैक प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन 9- शोध परि. निर्माण समिति - प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन 10- शोध अभिप्रेरणा समिति - प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन 11- महाविद्यालय विकास समिति - प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन 12- छात्र अभिभावक समन्यवय समिति - प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन 13- राष्ट्र निर्माण समिति - प्रभारी/संयोजक 2015 से अद्यतन

महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियां/उपलब्धियां edit

1- सदस्य- अधिष्ठाता छात्र कल्याण समिति, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर 2- परीक्षक- गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर वर्ष 2004 से अद्यतन (14 वर्ष) 3- परीक्षक- डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद 4- परीक्षक- वीरबहादुर सिंह विश्वविद्यालय, जौनपुर 5- परीक्षक- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ 6- परीक्षक- रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली 7- परीक्षक- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ 8- विशेषज्ञ- माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद 9- आयोजन सचिव (महाविद्यालय स्तरीय सेमिनार)- राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया वर्ष 2007 से 2015 तक (कुल-09) 10- आयोजन सचिव (महाविद्यालय स्तरीय सेमिनार)- राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा, देवरिया वर्ष 2015 से 2018 तक (कुल-04)


सेमिनार/संगोष्ठी

1- राष्ट्रीय सेमिनार- 35, अंतराष्ट्रीय सेमिनार- 04, अकादमिक कार्यशाला- 05, अकादमिक प्रशिक्षण

1- अकादमिक अभिन्यास/प्रशिक्षण - 01, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर 2- अकादमिक पुनश्चर्या/प्रशिक्षण - 04, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

3- लघुअकादमिक पाठ्यक्रम - 02, (i) गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर (ii) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

उपलब्धियां

1- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में चयनित वर्ष- 1990 2- यूजीसी नेट की परीक्षा प्रथम प्रयास वर्ष 2002 में उत्तीर्ण 3- पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा/मानदेय) समाजशास्त्र विभाग बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज, गोरखपुर 4- पूर्व असिस्टेंड प्रोफेसर व संविदा/मानदेय 5- असिस्टेंड प्रोफेसर समाजशास्त्र के पद पर राजकीय सेवा में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2006 में चयनित। 6- पूर्व विभागाध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया। 7- पूर्व विभागाध्यक्ष राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर।

सांगठनिक गतिविधियां- 

1- पूर्व राष्ट्रीय महासचिव/महामंत्री आंबेडकरवादी युवा छात्र परिषद। 2- उपाध्यक्ष दीक्षा गुरू चंद्रमणि सेवा संस्थान कुशीनगर। 3- पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संविदा/मानदेय दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर (अ. पं) 4- महामंत्री/सचिव - नेटिव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी। 5- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/कोआर्डिनेटर बहुजन डाइवर्सिटी मिशन। 6- कार्यकारी पूर्व अध्यक्ष, आरक्षित वर्ग महाविद्यालय शिक्षक परिषद उत्तर प्रदेश (अ. पं) 7- विशिष्ट सदस्य सेन्ट जुड्स स्कूल एंड कंचरल सोसाइटी/गवर्निंग सोसाइटी गोरखपुर। 8- आजीवन सदस्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा लखनऊ। 9- आजीवन सदस्य डॉ. बीआर आंबेडकर महासभा ट्रस्ट, लखनऊ उत्तर प्रदेश। 10- सह कोषाध्यक्ष बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा लखनऊ। अकादमिक गतिविधियां

1- सदस्य- अखिल भारतीय समाजशास्त्रीय सम्मेलन वर्ष 2004, समाजशास्त्र विभाग दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर। 2- संयोजक राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन वर्ष 2006 दी.द.ऊ. गोरखपुर वि. गोरखपुर। 3- आजीवन सदस्य सम्पादक मंडल राष्ट्रीय वर्षिक पत्रिका (जनरल) - डाइवर्सिटी ईयर बुक। 4- सदस्य- राष्ट्रीय संगोष्ठी, ग्रामीण समाज एवं महिला सशक्तिकरण वर्ष- 2008, कुशीनगर , यूजीसी द्वारा प्रायोजित। 5- डाइवर्सिटी ईयरबुक पांच खंडों में प्रकाशित। 6- विभिन्न विषयों पर पांच दर्जन गोष्ठियों/सम्मेलनों में प्रतिभाग व प्रस्तुतीकरण। 7- भारत में नक्सलवाद का अंत-डाइवर्सिटी, वर्ष 2010 में प्रकाशित पुस्तक। 8- विशेषज्ञ माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद


आंबेडकरवादी परिलब्धियां/गतिविधियां


- वर्ष 1996 में जाति और धर्म पर व्याख्यान 16 वर्ष की उम्र में अपने अध्ययनकाल के दौरान गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज चौरी चौरा गोरखपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

- वर्ष 1997 में बहुजन आंदोलन से जुड़े और बहुजन आंदोलनों के प्रेरणा स्रोत कांशीराम जी के व्यक्तित्व से प्रेरण ग्रहण कर बहुजन समाज के आंदोलनों में स्वंय को समर्पित किया।

- वर्ष 1997 में बहुजन आंदोलन को गति प्रदान करते हुए गोरखपुर गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में अध्ययन के दौरान छात्रवृत्ति, छात्रावास व सहपाठियों के लिए न्यूनतम शुल्क पर छात्रावास आवंटन कराया एवं बहुजन सहपाठियों के लिए छात्रावास के बाहर रहने पर भी छात्रावासी दर पर प्रतिपूर्ति दिलाया।

- वर्ष 1998 में गोरखपुर वि.वि. स्थित प्रेक्षागृह में डा. बीआर आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सफल संगोष्ठी के कार्यक्रम का संचालन व आयोजन देवरिया उत्तर प्रदेश में सफलता पूर्वक किया।

- पूर्वांचल में आंबेडकर के नाम से ख्यातिलब्ध प्रो. राम नरेश चौधरी के कुशल निर्देश में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता, उपाचार्य व आचार्य के एक पदों पर लंबे संघर्ष के बाद गो.वि.वि गोरखपुर द्वारा कुलसचिव श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में व प्रो. राम नरेश चौधरी विधि विभाग के मार्गदर्शन व महती योगदान से गोरखपुर वि.वि. गोरखपुर में वर्ष 1998-99 में एक पदों पर चक्रीय आरक्षण व्यवस्था लागू हुई। 14 अप्रैल 1999 को आंबेडकर जयंती धूमधाम से विश्वविद्यालय सभागार में सम्पन्न कराई गई।

- वर्ष 1999-2000 में ही चक्रिय आरक्षण व्यवस्था के तहत प्रवक्ताओं, उपाचार्य, आचार्यों का विज्ञापन हुआ। आंबेडकर आंदोलन के कारण प्रो. चौधरी के कुशल निर्देश में 2001 के शिक्षक कर्मचारी भर्ती में आरक्षण से पिछड़े व दलित कार्मिक विवि. सेवा में कम से कम 200 लोग भर्ती हो सके। इसमें 70- 80 पिछड़े व दलित वर्ग से थे।

- वर्ष 1997 से 2001 तक आंबेडकरी संघर्ष करता रहा हूं। इसका सुखद परिणाम ये हुआ कि वर्ष 2002 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रवेशांक के आधार पर पहली बार विवि. के शोध में आरक्षण लागू हुआ। अर्थात प्रवक्ता के 4 सीट पर दो सामान्य एक अनुसूचित जाति और एक ओबीसी, उपाचार्य में 6 सीट पर 3 सामान्य 2 ओबीसी-1 अनुसूचित व आचार्य के 8 सीट पर 4 सामान्य, 2 ओबीसी व 2 अनुसूचित जाति के छात्रों का शोध में प्रवेश अनिवार्य हुआ एवं अद्यतन जारी है।

- वर्ष 2000 में आंबेडकरवादी छात्र परिषद के कुछ हितकर्ताओं ने छात्र परिषद का पंजीकरण करवा लिया। इसके बाद भी आंबेडकरवादी आंदोलन कमजोर नहीं पड़ा। बल्कि नए जोश और नए बैनर अखिल भारतीय आंबेडकरवादी छात्र परिषद के बैनर तले सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन का कार्य जारी रखा।

- वर्ष 2002 में विवि. के मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण को लेकर क्रमिक अनशन व धरना लगातार चलता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2002-03 में गोरखपुर विवि. में मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण लागू हुआ और 70 शिक्षक (मानदेय) नियुक्त हुए।

- वर्ष 2002-03 में अनुसूचित जाति-जनजाति महिला छात्रावास के लिए संघर्ष किया, जिसके फल स्वरूप शासन ने 2 करोड़ की धनराशि जारी किया। परंतु विवि. की बांध्यकारी मांग के कारण छात्रावास बन नहीं सका। और धन शासन को वापस चला गया। वर्ष 2003- 2004 विद्यार्थी जीवन से शिक्षक जीवन में प्रवेश किया और अनवरत सामाजिक दुर्व्यवस्था के विरुद्ध लगातार संघर्ष करता रहा। अशासकीय महाविद्यालय के दर्जनों शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु सफल प्रयास किया।

- वर्ष 2004 में स्वंय समाजशास्त्र विभाग में शिक्षक नियुक्त होने के बाद भी विवि. प्रशासन के खिलाफ समय-समय पर विरोध करता रहा, जिसका प्रतिफल हुआ कि बहुजन समस्याओं के निपटारे के लिए मानदेय पर रहते हुए मुझे उनके सदस्य अधिष्ठाता कल्याण नामित किया गया। जबकि इस तरह का मनोनयन सिर्फ स्थाई शिक्षक को ही प्राप्त होते हैं। परंतु संघर्षों सामाजिक विशिष्टता के कारण परिनियम विरुद्ध मुझे नियुक्त किया गया।

- 24-26 फरवरी 2004 को विवि. प्रेक्षाग्रह में 2 दिवसीय राष्ट्रीय दलित साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के नामचीन विद्वान प्रो. लाल बहादुर वर्मा, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. शिवराज सिंह बेचैन, माननीय सूरज पाल चौहान, एचएल दुसाध की गरिमामई उपस्थिति में व्याख्या का सफल संचालन व आयोजन किया। 14 अप्रैल 2004 व 2005 को विवि. गोरखपुर के सभागार में जयंती समारोह का गौरवपूर्ण आयोजन व संचालन किया।

- वर्ष 2005 व 2006 में शासकीय सेवा में प्रवेश के बाद आम्बेडकर आंदोलन से जुड़ा रहा और इस दौरान बहुजन आंदोलन को मजबूत हेतु बामसेफ से जुड़ गया और दैनिक दिनचर्या में बहुजन आंदोलन से जुड़कर सैकड़ों बहुजन कैडर को संबोधित व प्रशिक्षित किया।

- वर्ष 2009-10, 2011-12 बहुजन आंदोलन में पूरी तरह तल्लीन होकर पूर्ण कालीन कार्यकर्ता व पदाधिकारी के रूप में बहुजन विचारधारा के रूप में पूरे देश गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, आजमगढ़, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ, देवीपाटन इत्यादि मंडलों के कैडर कैम्प कर बहुजनों में भाई चारा स्थापित करने का कार्यकर्ता व वैचारिकी के माध्यम से सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन हेतु संघर्ष करता रहा।

वैचारिक व सामाजिक संघर्ष

- वर्ष 2012 में बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा से पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में बहुजन आंदोलन का लगतार व्यसन करते रहे।

- वर्ष 2014-15, 15-16 में लगातार अपने लेखन व बौद्धिक चिंतन से बहुजनों के बेहतरी हेतु संघर्ष करता रहा।

- वर्ष 2015-16 में मेरे सामाजिक विविधता भागीदारी के वैचारिक व सामाजिक संघर्षों को देखते हुए मेरे वर्ष 2016-17 का डाइवर्सिटी मैन ऑफ ईयर से सम्मानित किया गया।

- वर्ष 2016-17 में बहुजन भागीदारी हेतु वैचारिक विमर्श हेतु डॉ. आंबेडकर महासभा के सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन कार्य व बहुजन बौद्धिक संपदा विकास संवर्धन हेतु निरंतर प्रयास जारी है।

- 14 अप्रैल 2018 को बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर महासभा लखनऊ द्वारा डॉ. आंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया।